प्रेग्नेंसी और प्रसव के दौरान क्या-क्या होता है महिलाओं के साथ, कैसे करें उनकी मदद

जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं तो उन्हें इस स्थिति में कई तरह की चीजें सीखने को मिलती हैं. इन दिनों में जैसा अनुभव महिलाओं को होता है शायद ही ऐसा अनुभव किसी और को हो सकता हो. इसके साथ ही वह अपनी इन भावनाओं को किसी के सामने दिखा भी नहीं पाती हैं. कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान शर्म भी महसूस होती है. वह बाहर खुलकर घूमने से डरती हैं. कुछ भी खाने से घबराती है. उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना जरूरी होता है. ऐसे में कई बार वह स्ट्रेस में आ जाती हैं.

हालांकि उन्हें हर स्थिति का सामना करना आ जाता है. महिलाओं को इस दौरान बेहद ही तेज दर्द होता है जो उन्हें बुरी तरह से तोड़कर रख देता है. onlymyhealth की एक रिपोर्ट के अनुसार जब महिलाएं पहली बार मां बनती हैं उनके लिए तो ये दर्द असहनीय होता है. इस दर्द की वजह से उनको कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी और प्रसव के दौरान महिलाओं को किन-किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है और आज के समय में कैसे उन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.