एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने देशभर में NRC लागू करने की मोदी सरकार की योजना पर गुरुवार जमकर तंज कसा और निशाना साधा. AIMIM प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया से लोगों को खासकर अल्पसंख्यकों और 'कमजोरों' को मुश्किलें आने वाली हैं. ओवैसी ने ट्वीट किया, किया, 'खोदा पहाड़ निकला चूहा. अब BJP इसे हटवाना चाहती है, लेकिन पूरे भारत में इसे लागू करवाना चाहती है.' 'नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारतीयों को एक बार फिर लाइन में खड़ा कर दिया जाए, जिनके पास कागज नहीं हैं उन्हें हिरासत में ले लिया जाए और अल्पसंख्यकों तथा कमजोरों को बाबुओं की दया पर छोड़ दिया जाए. दुनिया में कहीं भी इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है.'
NRC पर असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, Tweet किया- 'अल्पसंख्यकों और कमजोरों को..'