भारत की टी20 और वनडे टीम घोषित, ब्रेक के बाद विराट कोहली की वापसी, इन प्लेयर्स को मिली जगह..

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में ब्रेक लेने वाले विराट कोहली ने टीम में वापसी की है. संभावना थी कि लगातार क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा को ब्रेक दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोहली और रोहित, दोनों ही टीमों में शामिल हैं. खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को टीम में बरकरार रखा गया है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दोनों टीम में शामिल हैं.महेंद्र सिंह धोनी को टीम में स्थान नहीं मिला है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वनडे और टी20, दोनों ही टीमों में शामिल हैं. 'चाइनामैन' कुलदीप यादव की भी दोनों टीमों में वापसी हुई है.